Saturday, August 11, 2018

टैक्स सेविंग्स और निवेश का बेहतर विकल्प : ELSS


ELSS क्या है?

आप सब ने म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में तो सुना ही है। इसी में एक निवेश प्रकार है ELSS - जो आपको Tax Savings (Income Tax Deduction u/s 80c) की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
ELSS एक Diversified Equity Mutual Fund होता है जिसका 65% से ज्यादा निवेश इक्विटी (Shares) में होता है।
Diversified डाइवर्सिफाइड से तात्पर्य है कि यह फण्ड अलग अलग उद्योगों (sector) और आकार (capitalization) की कंपनियों के शेयर्स में निवेश करता है जिससे निवेश में विविधता (Diversified) बनी रहे।
निवेश का एक मूल नियम यह भी है कि
"निवेश में विविधता जोखिम को कम करती हैं।"
अपने सुना तो होगा "Don't put all your eggs in one basket"
बेहतर फण्ड मेनेजर आपको बाजार (Sensex & Nifty 50) से भी बेहतर return दे सकते हैं।

Lock-In Period -
ELSS में निवेश करने पर लॉक इन पीरियड केवल 3 साल का होता है जो कि अन्य सभी उपलब्ध विकल्पों में सबसे कम है।
(3 वर्ष का लॉक इन पीरियड इसके बेहतर प्रतिफल retrun का कारण भी होता है क्योंकि शेयर बाज़ार में लंबी अवधि(3-5 yrs) के लिए निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होता है।)
ELSS में आप SIP के द्वारा भी निवेश कर सकते है जिससे निवेश आसान एवम् नियमित हो जाता है साथ ही Rupee Cost Averaging का भी लाभ मिलता है।
ELSS के अंतर्गत न्यूनतम निवेश Rs 500.कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नही है किन्तु केवल Rs 150000. तक ही टैक्स में कटौती के रूप में लाभ ले सकते हैं।
https://clnk.in/f8Ef
लाभ विकल्प:
अन्य म्यूच्यूअल फण्ड की तरह इसमें भी आपको 2 लाभ विकल्पों में से एक का चुनाव करना होता है।
वृद्धि विकल्प Growth Option: इसमें आपको निवेश के भुगतान के समय संपूर्ण लाभ मिलता है।
लाभांश विकल्प Dividend Option : इसमें आपको निवेशित अवधि में लाभांश (फण्ड द्वारा घोषित होने पर) प्राप्त होता है लॉक इन पीरियड में भी)
निवेश के लिए उपलब्ध योजनाओं में ELSS एक बेहतरीन विकल्प है यद्यपि शेयर बाज़ार के सम्बद्ध होने के कारण इसमें जोखिम की संभावना बनी रहती है।
आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी,
निवेदन है इस पोस्ट को Like /Share /Follow करें।
सादर आभार...

1 comment:

  1. What is money train 2 casino? - Thauberbet 메리트 카지노 쿠폰 메리트 카지노 쿠폰 10bet 10bet 789Mohegan Sun Drag Show - LegalBet.co.kr

    ReplyDelete